Bengal Train Accident : कंचन जंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 5 लोगो की मौत, जानिए क्या है पूरी न्यूज़ एवं अपडेट

कंचन जंगा एक्सप्रेस के साथ हुआ एक बोहोत बड़ा हादसा, आई आज हम आपको इस Bengal Train Accident की न्यूज़ एवं अपडेट के बारे में जानकारी देते है।

Bengal Train Accident

Bengal Train Accident की  एनिमेशन के जरिए भी आपको इस हादसे के बारे में जानकारी देते हैं, क्योंकि बड़ी खबर ये आई कि एक्सप्रेस ट्रेन पर पीछे से आकर पीछे से आते ही मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी, और ये कंचन जंगा एक्सप्रेस (Kanchanjunga Express) जो आगे इसी ट्रैक पर थी. लेकिन पीछे से सिग्नल तोड़ते हुए ट्रेन को टक्कर मर दी, और यह जानकारी हमें TV9 Bharatvarsh न्यूज़ चैनल से मिली है।

कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा और तेज रफ्तार मालगाड़ी ने आकर Kanchanjunga Express को टक्कर मार दी, और यही वजह है कि जो तीन बोगियां हैं वो डिरेल हो गई जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं तो यह पूरा हादसा आप युटूब पर देख सकते हो.  किस तरीके से यह भयावह हादसा पेश आया है इस बीच बड़ी खबर आपको बता दें एनडीआरएफ और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़े :- राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट

Bengal Train Accident :- रेलवे वॉड रूम में इमरजेंसी बैठक इस बीच जारी है रेलवे वॉड रूम में मंत्री श्वरी वैष्णव भी मौजूद हैं, तो हालात पर लगातार नजर बनाए हुए. हैं रेल मंत्री भी लेकिन इस बीच ये तस्वीरें भी आप तक हम पहुंचा रहे हैं और जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक एनडीआरएफ और साथ ही साथ 15 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी है।

ताकि जल्द से जल्द घायलों तक मदद पहुंचाई जा सके, यह बड़ा हादसा पश्चिम बंगाल की न्यू जलपाईगुड़ी में पेश आया है. जिसको लोग Bengal Train Accident भी बोल रहे है. और आप उन विडियो में देख सकते हैं कि जानकारी मिल रही है, कि सिग्नल तोड़कर जो मालगाड़ी है उसने पीछे से Kanchanjunga Express को जोरदार टक्कर मारी है. हमारे सहयोगी पंजक मिश्रा जी ज्यादा जानकारी के लिए साथ जुड़ गए हैं।

Kanchanjunga Express Accident

Bengal Train Accident :- इस पूरे हाद से में देखिए इस वक्त की सबसे बड़ी अपडेट यह है कि जो मृतकों की संख्या है, जो रेलवे की तरफ से पहले दो बताई जा रही थी. अब वह पांच हो गई है जहां तक घायलों की बात है तो एक अच्छी बात यह है, कि जितने भी घायल उस जगह पर मौजूद थे उनको वहां से ट्रांसपोर्ट कर लिया गया है, और उनको डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में पहुंचाया जा रहा है जो कि न्यू जलपाईगुड़ी में है।

Also Like :- Nitish Kumar News | Lok Sabha 2024, नितीश कुमार की और से आई सबसे बड़ी खबर

Bengal Train Accident :- सिलीगुड़ी में है माफी चाहेंगे, तो जो डिस्ट्रिक्ट है वो सिलीगुड़ी है न्यू जलपाईगुड़ी जो रेलवे स्टेशन है वहां से सिर्फ 7 किलोमीटर की दूरी पर प्रतिमा यह हादसा हुआ है, तो एक अच्छी बात यह रही कि मौका वारदात में बहुत जल्दी प्रशासनिक अमला वहां पहुंच चुका है. पास में उन्होंने एक लोकल एक तरह से कह सकते हैं ट्रीटमेंट रूम भी बनाया है एक मदरसा है।

Bengal Train Accident :- उसको उन्होंने लोकल ट्रीटमेंट रूम की तरफ से रखा है, क्योंकि वहां पे एडवांस एंबुलेंस और तमाम तरह की चीजें हैं. जो माइनर इंजरी है उसको वहीं पे ठीक किया जाए, ऐसी व्यवस्था की गई है. इन सब के बीच सबसे बड़ी कोशिश यह है कि उस ट्रैक को सबसे ज जल्दी दुरुस्त किया जाए, और उस ट्रैक को खाली किया जाए क्योंकि यह मेन रास्ता है।

Today West Bengal Train Accident

जो कि भारत को नॉर्थ ईस्ट से जोड़ता है तो ऐसे में अब उस पूरे इलाके को सामरिक दृष्टि और तमाम तरह की दृष्टि से भी यह बहुत महत्त्वपूर्ण इलाका है, दूसरी बात है कि अब यह पता करने की कोशिश की जा रही है, कि यह क्या मानवीय भूल थी या फिर कोई टेक्निकल एरर था ह्यूमन एरर और टेक्निकल एरर जानने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि रेलवे ने एक चीज कंफर्म कर दी है।

Also Like :- NDA Meeting Today | साल 2024 के इस NDA मीटिंग में पहली बार बैठक में दिखा मोदी

कि सिग्नल को ओवरशूट करके माल गाड़ी जो है, वो कंचन जंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी है, तो इसका मतलब है कि दो बातें हो सकती है, या तो ड्राइवर ने सिग्नल नहीं देखा या फिर क्या ऐसा हुआ यह बात जानने की कोशिश की जा रही है, तीसरी जो प्राथमिकता यह भी है कि फिलहाल दो बॉगी पिछले एक पार्सल बॉगी और दूसरा गार्ड बॉगी वो पूरी तरीके से चकनाचूर हो चुके हैं।

Bengal Train Accident :- उसके बाद जो तीसरी बॉगी है जिसको  जनरल बॉगी बोलते है, उस बॉगी में भी नुकसान हुआ है तो आगे के जितने भी बाकी बचे हुए बॉगीज हैं, उसको उस ट्रेन को आगे पास आउट किया जाए ऐसी कोशिश की जा रही है, और सुअबह के 8 बजकर 5 मिनट पर हादसा हुआ है लगभग दो घंटे से ज्यादा का वक्त निकल चुका है।

Conclusion

Bengal Train Accident :- तो कोशिश ये की जा रही है कि चीजों को सामान्य किया जाए, इस पूरे घटना के बीच रेल मंत्री खुद जो है वह बर रूम में पूरी मीटिंग ले रहे हैं. इस इंसीडेंट को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है और रेलवे के आला अधिकारी भी जानकारी जुटाने और जान माल के नुकसान को और कम करने में लगे हैं, आगे की जो भी अपडेट रहेंगी वह हम आपको बताते रहेंगे. और आपको इस हादसे के बारे में क्या लगता है आप हमें कमेंट करके जरुर बताये।

Credit – TV9 Bharatvarsh

हम आशा करते है की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, जिसमे हमने आपको Bengal Train Accident के बारे में जानकारी दी है, और न्यूज़ बताई है, आप ऐसे ही और न्यूज़ और अपडेट पाने के लिए हमारे सोशल मीडिया ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हो, और इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर सकते हो।

You Also Like :-

Lok Sabha Result 2024 | जानिए इलेक्शन में किसका पलड़ा रहा भारी? कौन है UP के टॉप 10 सांसद

राहुल गाँधी ने ईवीएम मशीन को लेकर एलोन मस्क को किया 1 ट्विट

Kalki 2898 AD Budget | के साथ ही जानिये इस फिल्म के कुछ सीक्रेट

FAQ

How many died in the West Bengal train accident?

At least 15 people died in the West Bengal train accident.

How many died in Kanchanjunga Express?

9 People died in Kanchanjunga Express.

Where accident Kanchanjunga Express?

near Rangapani station, close to New Jalpaiguri.

Pavan Mishra is a dynamic and passionate content creator hailing from Wardha, Maharashtra. At just 23 years of age, he has already carved a niche for himself as a successful YouTuber, blogger, and vlogger. With a creative mind and an eye for storytelling, Pavan captivates his audience by sharing engaging content that spans diverse topics, including Lifestyle, Travel, Technology, and Personal Growth. Whether it's through his captivating videos, insightful blogs, or adventurous vlogs, Pavan's dedication to his craft shines through. His journey reflects a commitment to inspiring and entertaining his audience while staying connected to his roots in Wardha. A young influencer with big dreams, Pavan continues to inspire others to pursue their passions in the digital space.

Leave a commentCancel reply