IPL 2024 के 17वें सीजन का 19वा मुकाबला RR vs RCB के बिच खेला जायेंगा, और हम इस आर्टिकल IPL के RR Vs RCB Head To Head मुकाबले जो की अब तक खेले गए है उसके बारे में भी बतायेगें, और साथ RR vs RCB के इस मैच में किसका पलड़ा भारी है वह भी बताएँगे।
Table of Contents
RR Vs RCB Head To Head
सबसे पहले हम बात करते है RR Vs RCB Head To Head मुकाबलों की, तो यह दोनों ही टीमें अब तक 30 मुकाबले खेल चुके है, जिसमे से 15 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को पछाड़ा, और वही दूसरी और राजस्थान रॉयल्स ने 12 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को धुल चटाई, और RR Vs RCB के बेच खेले गए इन 30 मुकाबलों मैच में से 3 मैच का रिजल्ट बेनतीजे में रहा।
RR Vs RCB के हेड तो हेड मुकाबलों में अबतक भलेही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पलड़ा भरा रहा हो, पर राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2024 में जैसा खेल रही है, इनका जिस तरह का फॉर्म इस साल आईपीएल ने नजर आ रहा है, तो इनसे RCB को बाख कर रहना चाहिए, और सावधानी बरकनी चाहिए. और आज का RR Vs RCB का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जायेंगा।
SRH Vs CSK: जानें हेड टू हेड मुकाबले में कौन है आगे, IPL 2024 SRH Vs CSK मैच न्यूज़
RR Vs RCB
IPL 2024 RR Vs RCB के आज के इस मुकाबले में भलेही आरसीबी के पास में शीर्षक्रम में कप्तान फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और रजत पाटीदार जैसे शानदार आक्रामक बल्लेबाज है परंतु, यह इस साल आईपीएल 2024 सीजन में कुछ कमाल नहीं कर पा रहे है, जिस वजह से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपने होम ग्राउंड पर ही KKR और LSG के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ, अगर हम बात करें राजस्थान रॉयल्स (RR) की तो इन्होनो अपने सुरुवाती 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर खुद को IPL 2024 के पॉइंट्स टेबल पर 2 स्थान पर स्तिथ है. और अब तक आईपीएल के इस सीजन में RR का जोह फॉर्म हमें नजर आ रहा है, वह अलग ही लेवल का है, और सुरुवाती 3 मुकाबले जितने से, उनका आत्मबल काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है।
GT Vs PBKS Head To Head: IPL 2024 का अबतक का सबसे बड़ा मुकाबला, जाने किसका पलड़ा है भारी
IPL 2024 का ख़िताब जितने के लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) काफी मेहनत और मस्श्ककस्त कर रही है, और राजस्थान रॉयल्स ने वाकई साल 2024 के आईपीएल के इस सीज़न में खुद को काफी ज्यादा मजूबत बनाकर मैदान में उतरा है।
वही दूसरी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 4 मुकाबले अब तक खेल चुकी है, पर 1 मैच में और 3 मुकाबले हरने के बाद वह IPL 2024 के पॉइंट टेबल पर 8 वें स्थान पर है, और RCB को यदि IPL 2024 के इस सीजन में रेस का हिस्सा बना रहना है तो RR Vs RCB का यह आज का मैच जितना जरुरी है।
RR Vs RCB 2022
आईपीएल के सुरुवात से RR Vs RCB के बिच साल 2022 खेले गए 3 मुकाबलों में से 2 बार RR ने RCB को पछाड़ा, और वही RCB की टीम 1 ही बार RR को हरा पाई. जिसमे से सबसे पहला RR Vs RCB का मुकाबला मैच 5 अप्रेल 2022 को खेला गया, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 4 विकेट से हराया था।
उसके बात आईपीएल के साल 2022का दूसरा RR Vs RCB मुकाबला 26 अप्रेल 2022 को Maharashtra Cricket Association Stadium में खेला गया, जिसमे राजस्थान रॉयल्स (RR) ने RCB से अपना पूरा बदला रेवेंज लिया, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 29 रनों से जीत हासिल की।
यह दो मुकाबले खेलने के बाद RR Vs RCB अपना IPL के साल 2022 का अगला मुकाबले खेलने को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पोहचे, यह मैच 27 मई 2022 को खेला गया, जिसमे RRने RCB को फिर एक बार हराया, और वह भी 7 विकेट से।
RR Vs RCB 2023
साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स से 2 बार हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), IPL के 2023 में भी वापस RR से भिड़ने चली आई, और अब की बार RR Vs RCB का पहला मुकबला जब 23 अप्रेल 2023 को M. Chinnaswamy Stadium में हुआ तो RCB ने RR को 7 रन से हराया।
उसके बाद के मुकाबले में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को बोहोत बुरु तरह सबक सिखाया, IPL 2023 के RR Vs RCB के मैच में RCB ने RR को 112 रन से हराया, इस मैच में RCB ने RR को 20 ओवर में 5 विकेट गवां कर 171 रनों का लक्ष दिया था, पर राजस्थान रॉयल्स (RR) 10.3 ओवर में ही सिमट गई, यानी की ऑल आउट हो गई, जिसमे राजस्थान रॉयल्स (RR) केवल 59 ही रन बना पाई, जिस कारन वह 112 रनों से हार गई।
आ गया IPL 2024 के सभी मैच का पूरा Schedule, जाने कौन किससे भिड़ेंगा
RR Vs RCB Playing 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की प्लेयिंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेयिंग 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।
हमने आपको आज के RR Vs RCB के बिच खेले जाने वाले मुकाबले की हमारे प्रेडिक्शन के अनुसार Playing 11 टीम बताई है, और हमने आपको जितने भी प्लेयिंग 11 खिलाडियों के बारे में बताया है, यह आप एक बार मैच सुरु होने से पहले अपने टीवी तथा जिओ सिनेमा OTT प्लेटफार्म पर चेक कर लियेंगा, हो सकता है की हमने बताये किसी खिलाडी में से उस टीम ने वह खिलाडी को अपने प्लेयिंग 11 में ना लिया हो, तो इसीलिए आप एक बार जरुर देख लिजियेंगा।
हम आशा करते है किम आपको RR Vs RCB Head To Head से संबंधित हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होंगा, आप इस आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म तथा ग्रुप में भी शेयर कर सकते हो, और आप ऐसेही जानकारी के लिए हमारा सोशल मीडिया ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो, उसमे आपको सारी अपडेट मिल जाएँगी।
You Also Like :-
MI Vs GT – ऐसी हो सकती है गुजरात और मुंबई की प्लेइंग 11, IPL 2024 का पांचवां मुकाबला
SRH Vs MI: SRH बनाम MI की मैच में मुंबई इंडियंस की 31 रनों से हार, SRH ने तोडा रनों का रिकॉर्ड
FAQ
What is full form IPL?
The Full Form of IPL is Indian Premier League.
What is PBKS full form in IPL?
The Full Form of PBKS is Punjab Kings.
Who started IPL in India?
Lalit Modi has been started IPL in India.
